Sunday, August 10, 2025

*रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस अधीक्षक को FIR करने के लिए दिया ओरिजनल पत्र*

छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय विधायक श्री सौरभ सिंह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी को संबंधित शिकायत आवेदन पत्र के विरुद्ध मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड दुरुपयोग करते हुए खंडन किया गया है इस तरह मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का पूर्णरूपेण दुरुपयोग किया गया है जो गंभीर अपराध है उक्त फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का दुरुपयोग करने वाले के विरुद्ध तत्काल एस आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

 

.
Previous article
बेमेतरा। एसीबी की टीम ने बेमेतरा जिले में SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि आरोपी बाबू एक किसान से जमीन डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत ACB में किये जाने के बाद यह कार्यवाही की गई। । यह मामला बेमेतरा जिले के साजा तहसील कार्यालय का है। जहां एच एस कश्यप एसडीएम के लिपिक के पद पर कार्यरत है। बाबू एक किसान से जमीन के डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था। किसान ने अधिकारी के नाम पर मांगे जा रहे इस रिश्वत की शिकायत ACB में कर दी थी। जिस पर सारे मामले की जांच करने के बाद 50 हजार रूपये में बात बनी। आज एसीबी की टीम ने किसान को पैसा देकर एसडीएम कार्यायल के बाबू के पास भेजा। जहां जमीन डायवर्सन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते एच एस कश्यप को ACB की टीम ने रंगे हाथो पकड़ लिया।
Next article

Recent Stories