Tuesday, December 9, 2025

रात का फायदा उठाकर घर में घुसा युवक, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कथित रूप से चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोप है कि एक व्यक्ति महुआईंन गांव में बिगु चौधरी के घर बुधवार की रात चोरी करने की नीयत से घुस गया. रात में जब कुछ आवाज आई तो घर के मालिक की नींद खुल गई और पता चला कि एक चोर चोरी कर रहा है.

वहीं चोर-चोर हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पकड़े युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर युवक को घायल अवस्था में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरा मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का बताया जा रहा है.

कासमा के थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि, मृतक को पहचान सलैया के परसडीह गांव निवासी पिंटू साव के रूप में की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

.

Recent Stories