राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रहे नक्सली आंदोलन को और एक और तगड़ा झटका लगा है। राजनांदगांव रेंज के अंतर्गत मानपुर मोहला अंबागढ़ जिले में आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी सदस्य व एलओएस डिप्टी कमाण्डर रूपेश मंडावी ने सरेंडर कर दिया। आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी क्षेत्र में कार्यरत माओवादी संगठन के नक्सली रूपेश मंडावी पर 5 लाख का इनाम रखा गया था। नक्सली ने जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन व एसपी वायपी सिंह निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मुलन अभियान के तहत डीआरजी टीम एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, आईटीबीपी तथा जिला पुलिस बल के द्वारा किए जा रहे संयुक्त प्रयासो से बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ शासन की नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण निति योजना से प्रभावित होकर आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी सदस्य एलओएस डिप्टी कमाण्डर रूपेश मंडावी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।