रूस-यूक्रेन जंग का आज 24वां दिन है। रूसी सेना एक के बाद एक यूक्रेन के शहरों पर अटैक कर रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने यूक्रेनी आर्मी के एक सीनियर अफसर के हवाले से बताया कि मायकोलाइव पर रॉकेट अटैक में 40 यूक्रेनी सिपाहियों की मौत हो गई। वहीं, यूक्रेन का यह भी दावा है कि अब तक रूसी हमले में 112 बच्चों की मौत हो चुकी है।
दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूक्रेन पर रूसी हमले और रूस पर प्रतिबंधों को लेकर चर्चा की। वहीं, बाइडेन ने रूस को किसी भी प्रकार की चीनी मदद मिलने की स्थिति में अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है।
- रूस ने कहा कि वह पश्चिमी यूक्रेन में हाइपरसोनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।
- G7 नेता 24 मार्च को ब्रसेल्स में यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर चर्चा करेंगे।
- व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन को भेजे गए हथियार रक्षा के लिए हैं, किसी दूसरे देश पर हमले के लिए नहीं
- फ्रांस के राष्ट्रपति ने पुतिन से फोन पर बात की यूक्रेन के शहर मारियुपोल की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई।
- मारियुपोल शहर के एक थियेटर से अब तक 30 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 1,300 से ज्यादा अब भी फंसे हुए हैं।
- UN के मुताबिक, करीब 65 लाख लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए। वहीं, हमले की वजह से करीब 32 लाख लोगों को देश छोड़ना पड़ा है।
- एक सीनियर अमेरिकी डिफेंस ऑफिसर के मुताबिक, रूस ने हमले की शुरूआत से अब तक यूक्रेन पर 1,080 मिसाइलें दागी हैं।


