तिहाड़ जेल से पंजाब लाए गैंगस्टर लॉरेंस को मानसा कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया है। अब लॉरेंस से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछताछ होगी। लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली से निकली। इसके बाद पानीपत, सोनीपत और करनाल के रास्ते सुबह साढ़े 3 बजे मानसा पहुंची।
पुलिस ने सुबह 4 बजे उसका मेडिकल चेकअप कराया। सुबह साढ़े 4 बजे ही कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसका रिमांड ले लिया। उसे पूछताछ के लिए पहले मोहाली के खरड़ स्थित CIA स्टाफ ऑफिस लाया गया है। यहां उससे पूछताछ चल रही है।
पहले पुलिस ने कहा कि लॉरेंस को गुप्त जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि अब सामने आया है कि लॉरेंस खरड़ में ही है। लॉरेंस के करीबी गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों को पुलिस 2 जगहों पर लेकर गई है। जिनसे मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल वैपन रिकवर करवाए जा सकते हैं। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पूरे केस की जांच कर रही है।