Monday, December 8, 2025

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे राष्ट्र पति के दतक पुत्र पहाड़ी पड़ों जनजाति सुध लेने वाला कोई नहीं

लखनपुर-राष्ट्रपति के दतक पुत्र कहे जाने वाले तथा पहाड़ के वादियों में बसने वाले विलुप्त होते पड़ों जनजाति के लोग शुद्ध पेयजल सड़क जैसे मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जुझ रहे हैं । जंप क्षेत्र के ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम घुईभवना पड़ों पारा के विशेष आरक्षित पहाड़ी पड़ों जनजाति परिवार के मोहर साय पडो, सुरजन पड़ों,विनेश राम पडो ,सूरज पडो ,सहोदरी पडो,मगली बाई पड़ों नईहारो बाई पड़ों कदमवती पड़ों,फूलेश्वरी पड़ों तथा मगली पडो ने बताया कि‌ बसाहट में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत है । हेडपंप तो है लेकिन सब के सब खराब हालत में पड़ों बस्ती की शोभा बढ़ा रहे हैं। किसी में पानी नहीं निकलता इस सम्बन्ध में ग्राम सरपंच को अवगत कराया गया था।परन्तु ख़राब हेडपंपो की सुधार नहीं हो सका। लिहाजा ढोढी कुआं का दूषित पानी पीकर गुज़ारा करना पड़ रहा है। इसके अलावा पड़ों आदीवासी परिवार के लोगों ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन दुकान तकरीबन ५-६ कि मी दूर बेलदगी ग्राम में होने कारण राशन लेने में भी मुहल्ले के पड़ों जनजाति परिवार के लोगों को हर माह दिक्कत होती है। यदि राशन कार्ड धारकों को उनके हिस्से का राशन पड़ों बस्ती में ही दे दिया जाता तो बेहतर होता। व्ययवस्था बनाये जाने की भी मंशा जाहिर किया है। आगे पड़ों जनजाति परिवार के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने की भी बात कही साथ ही गर्भवती धात्री महिलाओं तथा छोटे नौनिहालों को मीनू के अनुसार पूरक पोषण आहार अंडा इत्यादि नहीं मिलने की भी बात बताई।

सोसाइटी व्ययवस्था के बारे में
खाद्य निरीक्षक शैलेश एक्का ने फोन से चर्चा करने उन्होंने कहा कि जहां राशन दुकान है वहीं से राशन मिल सकता है यदि आला अधिकारी चाहें तो व्ययवस्था बन सकती है ।
बहरहाल घुईभवना बस्ती में बसने वाले पड़ों जनजाति परिवार के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। इनके बुनियादी सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन क्या रूख अख्तियार करती है समय पर ही ज्ञात हो सकेगा।

.

Recent Stories