Tuesday, December 9, 2025

मुख्यमंत्री से दर्री डेम की रोड़ जल्द बनाने की मांग करते हुए कहा अगर जल्द शुरू नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे : हितानंद अग्रवाल

मुख्यमंत्री से दर्री डेम की रोड़ जल्द बनाने की मांग करते हुए कहा अगर जल्द शुरू नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे : हितानंद अग्रवाल

कोरबा।नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर दर्री डेम की रोड अति शीघ्र बनवाने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि विगत 3 वर्षों से दर्री डेम की सड़क पूरी तरीके से टूट चुकी है कई बार जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम कोरबा को उक्त विषय में पत्राचार भी किया गया जा चुका है।वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षदों के साथ उक्त सड़क को बनवाने हेतु दर्री डेम के किनारे धरना प्रदर्शन भी किया गया था। वही अधिकारियों के द्वारा बार-बार यही आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जबकि इसका टेंडर हो चुका है जल्दी कार्य हो जाएगा, यह सुनते 3 वर्ष बीत चुके हैं। इस मामले में प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।आगे उन्होंने लिखा है कि ,उक्त सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं आगे कहते हैं कि कोरबा जिले की सड़कें खराब है कोरबा टापू बन चुका है। जबकि दर्री डेम के ऊपर कि यह सड़क लगभग 1 किलोमीटर लंबाई है सड़क को बनाने के लिए सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के द्वारा भी मांग की जा चुकी है वही धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। थोड़ी सी बरसात होते ही उक्त सड़क तालाब में तब्दील हो गई है जो आज की यही स्तिथी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखते हुए कहते कि यह मेरा अंतिम पत्र हैं यदि जल्द ही उक्त रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मैं नगर निगम के सभी 30 भाजपा पार्षदों के साथ भूख हड़ताल के साथ दर्री डेम रोड पर बैठने के बाध्य हो जाऊंगा।वही आगे कहते हैं कि समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

.

Recent Stories