रायपुर/जापान। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान दौरे के दौरान वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की प्रगति, अधोसंरचना विकास, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि जापान में बसे भारतीय समुदाय का उत्साह और छत्तीसगढ़ को जापानी व्यवसायों से जोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के प्रति भारतीय समुदाय का समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है और इससे भविष्य में छत्तीसगढ़ में निवेश और रोजगार की नई संभावनाएं विकसित होंगी।