बीजापुर. बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए तैनात जवान जांबाजी से नक्सलियों को मुंहतोड़ जबाब तो देते ही हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर मानवता की मिसाल भी बनते हैं. मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया. जब जंगल-नालों को लांघ एक आदिवासी परिवार की उम्रदराज बीमार महिला बेको सनकी को खाट पर लादकर कोरसागुडा से तर्रेम लेकर पहुंचे थे.



