Sunday, December 14, 2025

मदद के लिए राह ताक रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बना सोल्जर, समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जिंदगी

बीजापुर. बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए तैनात जवान जांबाजी से नक्सलियों को मुंहतोड़ जबाब तो देते ही हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर मानवता की मिसाल भी बनते हैं. मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया. जब जंगल-नालों को लांघ एक आदिवासी परिवार की उम्रदराज बीमार महिला बेको सनकी को खाट पर लादकर कोरसागुडा से तर्रेम लेकर पहुंचे थे.

.

Recent Stories