जगदलपुर. आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. कभी अपने अलहदे बयान के लिए तो कभी करारा पलटवार के लिए. इस बार मंत्री कवासी लखमा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री लखमा पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. बस्तर दौरे पर आ रहे केंद्रीय राज्य मंत्रियों को भी मंत्री लखमा ने लपेटे में ले लिया. आबकारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बार बस्तर आकर गए. यहां आकर वे क्या करके गए, बाथरूम करके गए, यहां मिट्टी को बेकार किए. उनके लिए मंच बनाए, स्वागत किए. लोकतंत्र में प्रधानमंत्री राजा है, जब वे दंतेवाड़ा और बीजापुर आ रहे थे, तो उस समय लोगों ने सोचा राजा आ रहा है. यहां के लोगों को सुविधा देंगे. सिंचाई के लिए पानी देंगे, लोगों को नौकरी देंगे. उन्होंने एक चपरासी की नौकरी भी नहीं दी.

मंत्री कवासी लखमा इतना उग्र कभी नहीं हुए, PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी
कवासी लखमा ने बस्तर दौरे पर रहे केंद्रीय राज्य मंत्रियों के लिए कह दिया कि वे बस्तर में केवल पिकनिक मनाने आए हैं. मंत्री ने कहा कि घूमेंगे-फिरेंगे दाल-चावल खाएंगे और चले जाएंगे. मोदी और अमित शाह के सामने इनकी कुछ नहीं चलनी है, जिसकी चलनी थी वो खुद आए और कुछ नहीं दिए तो ये क्या देंगे.
.