Monday, December 8, 2025

भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण:100 से ज्यादा छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाए अश्लील मैसेज-वीडियो भेजने के आरोप; CM शिवराज ने जांच के आदेश दिए

भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) में छात्राओं से यौन शोषण का बड़ा मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी की 100 से ज्यादा छात्राओं ने डीन प्रो. तपन रंजन मोहंती पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाया है।

 

छात्राओं ने इस मामले को लेकर गुरुवार को कैंपस में प्रो. मोहंती के ऑफिस में हंगामा भी किया। हंगामे के बाद मोहंती ने डीन के पद से इस्तीफा दे दिया। छात्राओं की तरफ से छात्र संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को जांच के आदेश दिए हैं।

प्रोफेसर मोहंती 23 साल से NLIU में कार्यरत हैं। आरोप है कि ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान प्रो. मोहंती अकेले में छात्राओं को बुलाते थे। इसके बाद अश्लील मैसेज और वीडियो छात्राओं को भेजते थे। छात्राओं का दावा है कि उनके पास सबूत के तौर पर वो मैसेज और वीडियो मौजूद है।

 

पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले में जांच की और प्रो. मोहंती को दोषी मानकर उनसे इस्तीफा मांगा था। साथ ही कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। जिसके बाद प्रो. मोहंती ने डीन, डिस्टेंस एजुकेशन और इंचार्ज अकादमिक ब्लॉक-1 के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

.

Recent Stories