Tuesday, December 9, 2025

भारी बारिश से बिगड़े हालात, बर्तन में बैठकर मासूम बच्‍चे ने पार की उफनती नदी, देखें वीडियो

जगदलपुर। दक्षिण छत्‍तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से हो रही वर्षा से बस्तर तरबतर हो गया है। वर्षा से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और इसके कारण कई क्षेत्रों का आपस में सड़क संपर्क कट गया है। बाढ़ का सर्वाधिक असर दक्षिण-मध्य बस्तर में है। वर्षा से जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है। इसी बीच छत्‍तीसगढ़ के सुकमा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला और पुरुष जान जोखिम में डालकर अपने नन्‍हें बच्‍चे को एक बड़े से बर्तन में रखकर उफनती नदी पार कर रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सुकमा जिले के पोंगा भेजी का है, जहां भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं।

इससे पहले रविवार को बीजापुर जिले में राशन लेकर जा रहा ट्रैक्टर नाले में बाढ़ में बह गया। भोपालपटनम के अंदरूनी क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी सोमवार देर शाम को जिला मुख्यालय पहुंची। इसी जिले में तीन दिन पहले राशन लेकर जा रहा एक ट्रक भी नाला में बाढ़ में बह गया था।

.

Recent Stories