Monday, December 15, 2025

बैली डांस से मचा बवाल: होटल सायाजी में किया गया था आयोजन, हंगामे के बाद संचालक ने मांगी माफी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैली डांस को लेकर बवाल मच गया. होटल सयाजी में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. विदेशी लड़कियों को बुलाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया. इसके बाद अब संचालक ने मांफी मांगी ली है. कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है

दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें VIDEO में विदेशी डांसर्स परफॉर्म करती नजर आ रही है. कार्यक्रम के बाद बजरंग दल ने विरोध किया. डांस को लेकर इतना बवाल मच गया कि आयोजक इवेंट बंद करना पड़ा

मामले में बजरंग दल के ज़िला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया कि रायपुर होटल सायाजी में अरब देश की नग्नता बैली डांस का आयोजन की जानकारी मिली थी. बजरंग दल ने जाकर विरोध किया.

ज़िला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया कि होटल में घुसकर तत्काल इस कार्यक्रम को बंद कराया गया. होटल के मैनेजर ने माफ़ी मांग कर भविष्य में ऐसे आयोजन नहीं करने की बात लिखित में दी है.

मामले में सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि होटल साया जी में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. बजरंग दल का कहना है कि होटल में बैली डांस के नाम पर अश्लीलता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद होटल प्रबंधन से रूबरू होकर बातचीत की गई है. भविष्य में ऐसे डांस न करवाने का आश्वाशन दिया गया है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.

.

Recent Stories