Sunday, August 10, 2025

बुजुर्ग महिला का मुख्यमंत्री बघेल ने तुरंत बनवाया राशन कार्ड

बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डौरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कबिलासो उस वक्त भावुक हो गईं, जब उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत उनका राशन कार्ड बनवाकर दिया.

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर बुजुर्ग महिला का आधे घंटे के भीतर ही राशनकार्ड बन गया. सीएम ने राशन कार्ड देते हुए बुजुर्ग महिला से पूछा कि अब तो खुश हो दाई. मुख्यमंत्री के इतना कहते ही कबिलासो भावुक हो उठी और अपने दोनों हाथों को मुख्यमंत्री के सर पर रखकर आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखते ही चौपाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

.

Recent Stories