Monday, August 18, 2025

बीजापुर में IED ब्लास्ट…एक जवान शहीद, 3 जख्मी:सर्चिंग पर निकली थी DRG की टीम

बीजापुर।’ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से DRG का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि 3 जवान घायल हैं। रविवार सुबह DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर निकली थी।

इसी दौरान पैर रखते ही ब्लास्ट में DRG का जवान दिनेश नाग (38) शहीद हो गया। घटना भोपालपट्नम थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान भोपालपट्नम इलाके के उल्लूर के जंगल में 18 अगस्त की सुबह IED ब्लास्ट हो गया।

.

Recent Stories