रायपुर। राजधानी में एक युवक से बीच सड़क में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. शहर के मेकाहारा अस्पताल के पास ठेला लगाने को लेकर दो युवकों ने मिलकर एक युवक की बेदम पिटाई कर दी. वहीं आसपास के लोग बीचबचाव करने भी आए. लेकिन बदमाशों ने मारपीट बंद नहीं की. मारपीट में युवक को चोटें आई है. घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले सभी लोगों को पकड़ कर थाने ले गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है.


