Tuesday, December 9, 2025

ब‍िहार के पूर्वी चंपारण का मदरसा शिक्षक ह‍िरासत में, लैपटाप, मोबाइल व डायरी से खुलेंगे कई राज

मोतहारी : एनआइए की टीम ने मंगलवार की शाम 4ः30 बजे से लेकर रात्रि 10ः30 बजे तक पलनवा थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी अली असगर से पूछताछ की। वह ढाका के जामिया मारिया मिसवा मदरसा में शिक्षक है। इस पूछताछ के बाद उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई। यह टीम पिछले दो दिनों से उसके बारे में सूचनाएं संकलित कर रही थी। जैसे ही मदरसा की छुट्टी खत्म होने के बाद वह घर से ढाका पहुंचा, एनआइए की टीम भी वहां पहुंच गई और उसे दबोच लिया।

टीम ने सबसे पहले मदरसा में दस्तक दी और वहां पढ़ानेवाले सभी शिक्षकों को एक जगह पर बुलाया। असगर का चेहरा सामने आते ही उसे अपनी गाड़ी में ले लिया। उसे हिरासत में लेने के बाद जांच एजेंसी ने ढाका बड़ी मस्जिद में भी दस्तक दी। असगर जिस कमरे में रहता था उसकी पड़ताल की। वहां से एक लैपटाप, मोबाइल, डायरी एवं ट्राली बैग आदि को जब्त कर थाना लाया। करीब छह घंटे की लंबी पूछताछ में उसके आपत्तिजनक पोस्ट, आपत्तिजनक सामग्री विभिन्न ग्रुपों में शेयर करने आदि के बारे में जानकारी ली गई। बताया जाता है कि इस दौरान एनआइए ने उसके संपर्क सूत्रों को भी खंघाला है। उसके संपर्क उत्तरप्रदेश के भी कुछ लोगों के होने की बात सामने आई। अभी इसका सत्यापन किया जा रहा है।

.

Recent Stories