Wednesday, December 10, 2025

बिलासपुर में डायरिया-पीलिया की आशंका:राजेंद्र नगर से तेलीपारा तक आज शाम नहीं आएगा नलों में पानी; निगम ने शुरू की टंकियों की सफाई

बिलासपुर में बरसात शुरू होते ही दूषित पानी पीने से डायरिया और पीलिया जैसे जल जनित बीमारी फैलने की आशंका है। ऐसे में नगर निगम ने एहतियात के तौर पर तैयारी शुरू कर दी है और शहर के सभी 50 पानी टंकियों की चरणबद्ध सफाई करने का निर्णय लिया है। बुधवार को गर्ल्स डिग्री कॉलेज (GDC) परिसर स्थित पानी टंकी की सफाई की जाएगी। इसके चलते राजेंद्र नगर से तेलीपारा में शाम के समय पानी सप्लाई नहीं की जाएगी।

शहरी क्षेत्र के निचली बस्तियों में डायरिया के मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में किसी क्षेत्र में जल जनित बीमारी फैल गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है। यही वजह है कि बारिश में लोगों के घरों तक दूषित पानी न पहुंचे, इसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम ने शहर के सभी पानी टंकियों की सफाई करने का निर्णय लिया है। सुबह पानी सप्लाई करने के बाद दोपहर से सफाई का काम शुरू होगा। इसमें 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है।

इन मोहल्लों के घरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

गर्ल्स डिग्री कॉलेज परिसर स्थित टंकी से राजेन्द्र नगर, इंदु चौक, इमलीपारा, मसानगंज, खपरगंज, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, तेलीपारा, करबला रोड के आंशिक क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बुधवार शाम नहीं होगी। जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया कि सुबह के समय पानी सप्लाई चालू रहेगी। ऐसे में आवश्यकता के हिसाब से पानी इकट‌ठा कर लें तो परेशानी नहीं होगी।

नगरीय सीमा क्षेत्र में है 50 पानी टंकी
नगर निगम सीमा क्षेत्र में 50 छोटे-बड़े पानी टंकी है। सभी टंकियों की सफाई करने में वक्त लग सकता है। हालांकि, नगर निगम के अधिकारियों ने एक दिन में दो-दो टंकियों की सफाई करने की भी योजना बनाई है। जिन मोहल्लों में डायरिया फैलने की आशंका है, वहां टंकियों की सफाई पहले की जा रही है।

शांति नगर और नर्मदा नगर में की गई टंकी की सफाई
शांति नगर और नर्मदा नगर की पानी टंकी का सफाई काम पूरा हो गया है। इसके चलते यहां मंगलवार की शाम नर्मदा नगर, नेहरू नगर, शांतिनगर, शिद्ध शिखर अपार्टमेंट, ठेठा डाबरी, शुभम विहार, मंगला चौक क्षेत्र, मिनोचा कॉलोनी, कस्तूरबा नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं की गई।

.

Recent Stories