Saturday, April 19, 2025

बायजूस के फाउंडर और CEO बायजू रविंद्रन के 3 ठिकानों पर ED का छापा, फॉरेन फंडिंग कानून के उल्लंघन का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बायजू के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के तीन ठिकाने पर रेड की है। ED फॉरेन एक्सचेंग मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई कर रही है। एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है।

.

Recent Stories