chhattisgarhgaurav.in/ एनसीआर माइनर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहादुरगढ़ के पांच युवक डूब गए। दो युवकों को तो जैसे-तैसे बचा लिया गया, लेकिन अन्य तीन युवक बह गए। देर रात तक रेस्क्यू जारी था, लेकिन युवक नहीं मिल पाए थे। दरअसल, लाइनपार के छोटूराम नगर में हजारों प्रवासी रहते हैं। हर साल बसंत पंचमी उत्साह के साथ मनाते हैं। इस बार भी रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर वार्ड 10 ( छोटूराम नगर ) में सरस्वती पूजन कार्यक्रम हुआ। सोमवार की शाम को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम था।
read more सरकार का बड़ा निर्णय…भूमि गाइड लाइन दरों में मिलेगी 40 प्रतिशत की छूट की अधिसूचना जारी
देर शाम को काफी श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के लिए रोहद के नजदीक एनसीआर माइनर पर पहुंचे। भक्ति में मस्त तमाम श्रद्धालु मां सरस्वती को अलविदा कर रहे थे। मूर्ति का वजन ज्यादा था। विसर्जन करते वक्त अचानक पांच युवक माइनर में डूब गए। पांचों को तैरना नहीं आता था। इन्हें डूबता देख, अन्य श्रद्धालुओं ने छलांग लगा दी और बचाने के प्रयास किए। पुल के नजदीक दो युवाओं को जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया लेकिन अन्य तीन को नहीं निकाल पाए।