Monday, December 8, 2025

बस में बैठी महिला के जेवर हो गए पार:5 महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम, बोरा अड़ा के चुरा लिए सोने की चैन; 4 हिरासत में

 कोरबा जिले में बस में बैठी महिला के जेवर पार होने का मामला सामने आया है। उसके जेवर किसी और ने नहीं बल्कि उसी बस में ही बैठीं 5 महिलाओं ने चोरी कर लिए। इन महिलाओं ने बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब 4 महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मामला CSEB चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा की रहने वाली रामबाई गुरुवार शाम को अपनी बहू सत्यभामा राठौर के साथ मेहमानी करके अंबिकापुर से लौट रही थी। वो लौटकर अभी बस स्टैंड के पास पहुंची थी। इसी समय ये वारदात हो गई। उसे इस घटना का पता तब चला, जब वह बस से नीचे उतरी। उसने बताया कि उसके गले से 2 तोले के सोने की चैन गायब है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए है।

.

Recent Stories