दंतेवाड़ा जिले में युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक यात्री बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई की है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को लॉज में घुसकर तो वहीं कंडक्टर को बस के अंदर ही मारा है। आरोप है कि युवकों ने तलवार और देसी कट्टा भी ड्राइवर और कंडक्टर को दिखा कर जान से मारने की भी धमकी दी। इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया में भी बवाल शुरू हो गया है। लोगों ने कहा कि जिले में अपराध बढ़ रहा है। पुलिस अपराध पर लगाम लगाने नाकाम साबित हो रही है। मामला जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 1 दिन पहले एक निजी बस में बचेली का युवक अमित नायक रायपुर से लौट रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर युवक और उसी बस के ड्राइवर के साथ उसका विवाद हो गया। बस बुधवार को किरंदुल पहुंची। ड्राइवर पास में ही एक लॉज में रुका था और कंडक्टर बस में ही सो रहा था। जब इसकी जानकारी युवक अमित नायक को मिली तब उसने अपने 2-3 दोस्तों के साथ मिलकर बस में सो रहे कंडक्टर की पिटाई की। जिसके बाद लॉज में घुसकर बस के ड्राइवर को भी पीटा।
युवकों ने देसी कट्टा और तलवार दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी। मामला बढ़ता देख आस-पास में मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया। वहीं ड्राइवर ने मारपीट के संबंध में किरंदुल थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है। SDOP करण उइके ने बताया कि, बस के ड्राइवर सुरिंदर पाल सिंह ने थाना आकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि अमित और उसके 2-3 दोस्तों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारने धमकी दी है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।


