Tuesday, December 9, 2025

बना रहा था गर्भपात कराने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

कोरबा /कोरबा की पसान पुलिस नेे उस आरोपी को जेल भेज दिया है जिसने पहले तो पीड़िता को शादी करने की बाद कहकर उसे उसके घर से जबरन भगाकर अपने घर ले आया फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान जब वह गर्भवती हुई तो गर्भपात कराने का दबाव बनाया।

पीड़िता ने जब उसकी बात नहीं मानी तब आरोपी ने उसे मारपीट कर अपने घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई। थाना प्रभारी एसके धारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तत्काल हरकत में आई और आरोपी युवक को पकड़ लिया। जिसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

.

Recent Stories