Tuesday, December 9, 2025

बड़ी ख़बर: बीजेपी ने दिया सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

रायपुर। विधानसभा का मानसून सत्र आज हंगामेदार रहा। पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के इस्तीफे पर शोर, शराबे को देखते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। उधर, भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है। हालाकि, सरकार के पास संख्या बल की कमी नहीं है। 90 में 71 विधायक कांग्रेस के हैं। लिहाजा, सरकार की सेहत को कोई फर्क नहीं पड़ना है।

प्रश्न ये भी है कि अविश्वास प्रस्ताव पहले ग्राह्य हो। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने बताया, सदन की कार्यवाही स्थगित है, इसलिए विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया है। विधायक दल के सचेतक शिवरतन शर्मा ने व्हिप भी जारी कर दिया है। जोगी कांग्रेस का भी भाजपा को समर्थन है। उधर, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने माना कि प्रस्ताव दिया है बीजेपी ने। नियमानुकूल इस पर कार्यवाही की जाएगी।

.

Recent Stories