Thursday, September 19, 2024

फ्रांस की सारबोन यूनिवर्सिटी ने CM को दी PHD की उपाधि : जमीन से जुड़ी योजनाओं और नवाचार के लिए भूपेश बघेल सम्मानित

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित होटल में आयोजित सारबोन यूनिवर्सिटी ऑफ पेरिस, फ्रांस के कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्रांस की प्रतिष्ठित सोरबोन यूनिर्विसिटी ने छत्तीसगढ़ शासन के विकास कार्यक्रमों को सराहा है और मुझे आज डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. फ्रांस के प्रतिष्ठित सारबोन यूनिवर्सिटी ने आज जो प्रदेश के नवाचारी कार्यों के लिए सम्मानित किया है. मैं इसके लिए आभारी हूँ.मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास एक किताब विनोबा जी की है. उसमें उन्होंने लिखा है कि भारत में महात्मा गांधी, रविन्द्र नाथ, रामकृष्ण परमहंस जैसी विभूति रही हैं और उनका योगदान हमारी मनीषा को बनाने में है. बिना अस्त्र के लड़ाई की कल्पना संभव है क्या, महात्मा गांधी ने इसे साकार किया. अरोबिंदो के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप निर्लिप्त भाव से कर्म करेंगे तो द्वेष रहित होकर काम करेंगे. जो लोग नैतिकता को प्रधानता देते हैं, वे धन से दूर होते हैं. हम ऐसे ही समृद्ध प्रदेश से हैं. भौगोलिक रूप से हम समृद्ध है. हमारे पास जंगल है. हिमालय के बाद सबसे अधिक नाले हमारे यहां है.

.

Related Posts

Comments

Recent Stories