NSUI के तत्वावधान में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) दुर्ग पहुंचे। यहां उन्होंने फीस वृद्धि के विरोध सहित 5 मुद्दों को लेकर 3-4 घंटे तक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। NSUI ने आरोप लगाया कि सीएसवीटीयू ने 16 मार्च को फीस वृद्धि को लेकर आदेश जारी किया है। यह आदेश छात्र हित में नहीं लिया गया है। इसलिए उसे वापस लेना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने खुद से एक टोकरी में रुपए इकट्टा कर उस टोकरी को सीएसवीटीयू प्रबंधन को सौंपा, जिसे न लेकर उनकी मांगों पर विचार करने को कहा गया है।
एनएसयूआई नेता आकाश कनोजिया ने बताया कि विश्वविद्यालय नामांकन शुल्क व अन्य शुल्क के नाम पर विद्यार्थियों से वसूली कर रहा है। उनके द्वारा छात्रों से 500 रुपए प्रति वर्ष यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट फीस, 2000 रुपए प्रति वर्ष सेंट्रल लाइब्रेरी/ई-लाइब्रेरी फीस और 125 रुपए प्रति वर्ष ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट फीस ली जा रही है। एनएसयूआई ऐसे किसी भी आदेश का विरोध करता है। इसी आदेश का विरोध करते हुए विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की और सीएसवीटीयू प्रबंधन को पैसों से भरी हुई टोकरी भेंट की गई।
इस मौके पर NSUI के पूर्व प्रदेश सहसचिव आकाश कनोजिया, आकाश यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पलाश लीमेश, अमन विश्वकर्मा, प्रिंस शेरगिल, शशिकांत साव, बॉबी राज पांडेय, शुभम शर्मा, शुभम सिंह, सुरेंद्र बाघमारे, मेघराज खन्ना, ऋषि, डिलेश्वर साहू, बॉबी चौहान आदि उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय का किया गया घेराव
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव भी किया। उन्होंने कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपने की मांग की। कुलपति के न रहने पर रजिस्ट्रार ने छात्रों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के 5 मुद्दों में से 1 मुद्दों को तत्काल मान लिया। रजिस्ट्रार ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को एक सप्ताह बढ़ा दिया। पहले यह तिथि 24 मार्च थी। उन्होंने NSUI को आश्वासन दिया कि वह उनकी अन्य मांगों पर विचार करेंगे और 3 दिनों के भीतर उसे सुलझाने का प्रयास करेंगे।
एनएसयूआई ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
NSUI ने विश्वविद्यालय को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर 3 दिनों के भीतर उनकी सभी मांगों को नहीं माना गया तो NSUI बड़ी संख्या छात्रों के साथ विश्वविद्यालय का घेराव करेगी और उग्र आंदोलन करेगी।


