Monday, August 11, 2025

फिर फैसला ऑन द स्पॉट: नायब तहसीलदार और धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों पर गिरी गाज

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्थलगांव के बटईकेला ग्राम पहुंचे थे. जहां सीएम भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट फैसला किया है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद लापरवाहों पर कार्रवाई की है, जिससे हड़कंप मच गया है.

मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदार बागबहार (जशपुर) के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर उसे तत्काल निलंबित किया है. नायब तहसीलदार उदय राज सिंह पर जाति प्रमाण पत्र में लापरवाही का आरोप है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी में अनियमितता के आरोप पर कोटबा सोसायटी के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम खत्म होने से पहले ग्रामीण को राशन कार्ड बनाकर सौंपा था.

पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में भेंट मुलाकात के दौरान प्रेमनगर गांव के रहने वाले नारायण यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है. वजह पूछने पर नारायण ने बताया कि सरपंच ने पुराने कार्ड को निरस्त करवा दिया है और नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है.

.

Recent Stories