Wednesday, August 6, 2025

फंदे पर लटका मिला सरपंच के ससुर का शव

कोरबा।रामपुर सरपंच के ससुर छेदीलाल पोर्ते की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली है। हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर निवासी रमेश पोर्ते के पिता छेदीलाल पोर्ते 65 वर्ष जो कि ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दिल कुमारी पोर्ते के ससुर थे। घर से दूर खेत के समीप पेड़ पर उनकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली । परिजनों ने तत्काल हरदी बाजार चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी।

.

Recent Stories