Monday, December 8, 2025

प्रदेश में दो दिन से रजिस्ट्री बंद: 40 फीसदी छूट की गाइडलाइन सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं

chhattisgarhgaurav.i रायपुर: राज्य सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री में नई गाइडलाइन दर पर 40 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा मंगलवार से लागू कर दी गई है। रजिस्ट्री कार्यालय में गाइडलाइन की नई दरें सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं होने की वजह से मंगलवार से रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है। साथ ही दर्जनों लोगों का अपॉइंटमेंट रद्द हो गया। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों की रजिस्ट्री मंगलवार-बुधवार को अटक गई है, अब उनकी सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद ही हो सकेगी। इसमें कम से कम दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

read more शहर का हाल जानने साईकिल से निकले एसपी भोजराम पटेल, यातायात को लेकर दिए निर्देश

ऐसे में रजिस्ट्री अब गुरुवार से शनिवार के बीच हो पाएगी। रजिस्ट्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को 240 लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दिया गया था। गौरतलब है, रजिस्ट्री कार्यालय की साफ्टवेयर अपडेट नहीं होने की वजह से आरडीए, हाउसिंग बोर्ड जैसे सरकारी प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री हुई। शेष रजिस्ट्रियां अटकी रहीं। कैबिनेट मिटिंग में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष डेढ़ माह के लिए गाइडलाइन की दरों में 40 प्रतिशत तक छूट देने का निर्णय लिया गया है। पंजीयन विभाग को सोमवार से गाइडलाइन दर में 40 प्रतिशत छूट दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया। पूर्व में छूट की दर 30 प्रतिशत तक थी, जिसमें दो माह के लिए 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की गई है।

.

Recent Stories