Thursday, August 7, 2025

पूर्व मंत्री मूणत की गिरफ्तारी पर फूटा ‘आक्रोश बम’, विधानसभा थाने के बाहर ही लॉ एंड ऑर्डर का टूटा दम, बीजेपी के सारे दिग्गजों का थाने के बाहर जमावड़ा…

रायपुर. पूर्व मंत्री राजेश मूणत की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोश है. विधानसभा थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी विधानसभा थाने पहुँच चुके हैं. बीजेपी के तमाम दिग्गजों का विधानसभा थाने पहुँचने का सिलसिला जारी है.

raed more गन्ने के खेतों में काम कर रहे श्रमिकों पर मधुमक्खियों का हमला, दो की हालत गंभीर, दो अन्य को भी बुरी तरह से काटा

बीजेपी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा थाने को घेर लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में जमकर झड़प हो रही है. बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरा के बाद उड़ान भरते ही छत्तीसगढ़ में सियासी बवंडर मच गया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत को गिरफ्तार कर पुलिस विधानसभा थाना ले गई है. साथ में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी गिरफ्तारी हुई है. इस कार्रवाई के बाद विधानसभा थाना छावनी में तब्दील हो गया है. विधानसभा थाने के बाहर जमकर हंगामा हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाठीचार्ज की तैयारी में जुट चुकी है.

.

Recent Stories