Tuesday, August 12, 2025

पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज…

कोरबा। कोयला चोरी का वीडियो वायरल करने पर पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. वीडियो को फर्जी बताते हुए बांकीमोगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

18 मई 2022 को पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का होना बताया गया था. इस वीडियो के कारण कोरबा जिले की जनता प्रशासन के खिलाफ हो रही थी, और प्रशासन के विरुद्ध बातें होने लगी थी. वीडियो को फर्जी बताते हुए मधुसूदन दास द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

हालांकि, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने कोरबा एसपी व अधीनस्थों से संपर्क किया, तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. वहीं दूसरी ओर ओपी चौधरी ने भी फोन रिसीव नहीं किया.

 

.

Recent Stories