पुलिस की तलाशी में मिला जेरीकेन में भरा 350 लीटर डीजल, आरोपी युवक गिरफ्तार
कोरबा। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के सुराकछार के एक मकान में पुलिस ने दबिश दी। तलाशी के दौरान यहां से 350 लीटर डीजल जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
डीजल, कबाड़ व कोयला चोरी पर लगाम कसने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बांकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुराकछार निवासी खेमलाल पटेल (37) पिता स्व. जगदीश पटेल के निवास स्थान पर छापा मारा। घर की तलाशी के दौरान 35-35 लीटर के 10 जेरीकेन में भरे 350 लीटर डीजल व 6 खाली जेरीकेन जब्त किया है। मकान मालिक ने इसके संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर खेमलाल के विरूद्ध 41-1-4 की धारा 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस की तलाशी में मिला जेरीकेन में भरा 350 लीटर डीजल, आरोपी युवक गिरफ्तार
.


