देश (India) में हिंसा और पक्षपातपूर्ण राजनीति के मुद्दे पर 8 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों (8 retired judges), 97 अधिकारियों और 92 पूर्व सैन्य अधिकारियों (97 officers and 92 former military officers) सहित 197 प्रमुख हस्तियों (197 eminent personalities) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) को एक खुला पत्र लिखा है। जिसमें इन लोगों ने कहा है कि देश में एक विशेष एजेंडे के तहत पक्षपातपूर्ण राजनीति को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए जरूरी है कि हिंसा पर राजनीति करने वालों का पर्दाफाश किया जाए। 197 प्रमुख हस्तियों द्वारा लिखे गए पत्र को 108 पूर्व नौकरशाहों के पहले के पत्रों का जवाब माना जा रहा है। शनिवार को एक पत्र में 197 प्रमुख हस्तियों ने पक्षपातपूर्ण राजनीति के पर्याय के रूप में 108 पूर्व नौकरशाहों के एक पत्र का हवाला देते हुए देश पर हिंसा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।