Sunday, July 27, 2025

पार्थ पर महिला ने चप्पल फेंकी:बोली- सिर पर लगती तो अच्छा होता, जनता का पैसा लूटनेवाले को AC कार में ले जा रहे हैं

पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने मंगलवार को जूता फेंका। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को हर 48 घंटे में ESIC हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया जाता है। आज जब वे मेडिकल टेस्ट के लिए आए थे तो वापसी के वक्त यह घटना हुई।

चप्पल फेंकने के बाद महिला ने कहा- गरीब मेहनत के बाद पैसा कमाते हैं और पार्थ जैसे लोगों को महंगी कारों में ले जाया जा रहा है। मैं नंगे पांव चलूंगी, उसने जनता का पैसा लूटा है फिर भी उसे AC कार में अस्पताल लाया जा रहा है। महिला ने कहा कि मुझे अच्छा लगता अगर मेरी चप्पल उसके सिर के गंजे हिस्से पर लग जाती।

.

Recent Stories