तखतपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश में नशे के काले कारोबार पर विराम लग सके, लेकिन नशे की तस्करी जोरों शोरों से जारी है. इसी बीच बिलासपुर पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. ये कार्रवाई 11 लाख के गांजे की थी, जिसमें 2 आरोपी शामिल थे, एक गिरफ्तार और दूसरा फरार हो गया, लेकिन इस कार्रवाई कई सवाल छोड़े हैं, आखिर किसे बचा रही पुलिस ? कैसे बदल गई कार्रवाई की जगह, क्या THAR में छुपा है तस्कर का राज. गाड़ी इस तरह के कई सवाल इस कार्रवाई को लेकर उमड़ रहे हैं.
दरअसल, पुलिस ने कार सवार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 11 लाख रुपए कीमती 110 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई के दौरान तस्करी करने वाला मुख्य सरगना फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि जब्त वेगनआर गाड़ी CG 10 AM 3257 सलमान अली की पत्नी SALMA बेगम के नाम पर दर्ज है.
हैरानी की बात यह है कि पुलिस के रिकॉर्ड में उसका रिकॉर्ड ही नहीं है, जबकि घटना में प्रयुक्त कार लोरमी के सलमान अली की पत्नी के नाम पर बताया जा रहा है. इसी गाड़ी का उपयोग गांजे की तस्करी में किया गया है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सीता पैलेस में सलमान नाम के शख्स पर गांजा तस्करों को एंट्री मिली थी. पैलेस संचालक के मुताबिक उसके कहने में ही तस्करों को किराये में कमरा दिया गया गया था. ये हम नहीं सीता पैलेस की एंट्री बुक में दर्ज है, जिसमें सलमान के नाम का जिक्र है.
हालांकि बिलासपुर पुलिस अब 110 क्विंटल गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कहते हुए अपना पीठ थपथपा रही है, जबकि सवाल यह उठता है कि अन्य आरोपी के खिलाफ कब तक विवेचना के बाद कार्रवाई होती है. वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तारी तो दूर घटना में शामिल करने में पुलिस के हांथ पांव कांप रहे हैं. पुलिस के बताये अनुसार घटना सकरी थाने की है.
बता दें कि बिलासपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड कंट्रोल यूनिट (ACCU) और नारकोटिक्स की टीम को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी. लोरमी निवासी एक युवक युवक ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा का खेप मंगाया है. यह वही युवक है, जो कुछ दिनों पहले लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत मवेशी भरे ट्रक में रंगेहाथ पकड़ा गया था. जेल से छूटने के बाद गांजे की तस्करी गैंग में शामिल होकर क्षेत्र में गांजे की तस्करी कर रहा था.


