Monday, December 8, 2025

पंजाब से लाकर राजधानी में खपाता था तलवार, गोदाम से मिला जखीरा…

रायपुर। पंजाब में तलवार बनाकर राजधानी रायपुर में तलवार खपाया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा क्षेत्र से आरोपी को 153 नग तलवारों के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिरों से असामाजिक तत्वों को महंगे दामों में तलवार बेचे जाने की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी आरोपी निर्मल सिंह को बिना कोई वैध दस्तावेजों के तलवार बिक्री करते पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से कुल 153 नग तलवारें जब्त की गई, जिसे उसने श्याम नगर स्थित गोदाम में छिपाकर रखा हुआ था. जब्त की गई तलवारों की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है.

.

Recent Stories