Monday, August 11, 2025

पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला:80 मीटर दूर से हुआ अटैक, संदिग्ध कार भी दिखी; CM का दावा- कई गिरफ्तारियां, शाम तक बड़ा खुलासा करेंगे

पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमले की टेरर एंगल से भी जांच की जा रही है। रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक होने की वजह से बड़े अफसर जांच में जुटे हैं। शुरूआती जांच में यह भी पता चला है कि हेडक्वार्टर की बिल्डिंग के बाहर से ही यह हमला किया गया। मंगलवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी मोहाली पहुंच गई।

पुलिस के मुताबिक, हमला करीब 80 मीटर दूर से किया गया है। अज्ञात हमलावर पर केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद इंटेलिजेंस इलाके में CCTV फुटेज, मोबाइल टावर खंगाल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी यानी AAP के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं।

कार से घूमते दिखे दो संदिग्ध
पुलिस को हमले के वक्त बाहर एक स्विफ्ट कार घूमती दिखी है। इसी कार से अटैक किए जाने की आशंका है। हमले के बाद यह कार वहां से गायब हो गई। उसमें 2 संदिग्ध होने की सूचना है। इसके लिए हेडक्वार्टर के सामने की पार्किंग का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।

NIA की टीम पहुंची

इस हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी एक्टिव हो गई है। NIA की एक टीम मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे पंजाब इंटेलिजेंस ऑफिस पहुंच गई। NIA आतंकी एंगल होने की वजह से इसकी जांच के लिए पहुंची है। पुलिस की चिंता इसलिए ज्यादा है, क्योंकि ऐसे हथियार अफगानिस्तान में इस्तेमाल होते रहे हैं। इसके अलावा रूस-यूक्रेन जंग में भी इनके इस्तेमाल की बात कही जा रही है।

सीएम ने अफसरों की मीटिंग बुलाई, बोले- माहौल खराब करने वालों को बख्शेंगे नहीं

मोहाली में हुए ब्लास्ट के मामले में सीएम भगवंत मान ने पुलिस अफसरों की मीटिंग बुला ली है। जिसमें इंटेलिजेंस विंग के अफसरों को भी बुलाया गया है। सीएम मान ने कहा कि काफी अर्से से देश के दुश्मन पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि पंजाब का भाईचारा इतना मजबूत है कि ऐसे लोग अपने इरादों में सफल नहीं हो पा रहे। कल रात मोहाली में हुए ब्लास्ट के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस के DGP और इंटेलिजेंस के अफसरों के साथ मीटिंग की है। इस घटना से जुड़ी बारीक से बारीक डिटेल निकाली जा रही है। इस ब्लास्ट को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अभी कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी। पंजाब पुलिस इस ब्लास्ट की जड़ तक पहुंचेगी। शाम तक काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा और बड़ा खुलासा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मीडिया के जरिये स्पष्ट करना चाहते हैं कि जिसने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की, उसे बपख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि उनकी कई पीढ़ियां याद रखेंगी

.

Recent Stories