Share to FacebookShare to WhatsAppShare to TwitterShare to मेलShare to ्यों उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) से जुड़ी सीमा को सील कर दिया गया है। भारत और नेपाल (India-nepal) के बीच हुई बातचीत के बाद उत्तर प्रदेश से सीमा सील (Seal) करने का फैसला लिया गया है। नेपाल में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए 72 घंटे के लिए सीमा (Border) पर चौकसी भी बढ़ा दी है। देवीपाटन मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल (DIG Upendra Aggarwal) का कहना है कि नेपाल से लगने वाली तीन जिलों की इंटरनेशनल सीमा (International border) को बंद कर दिया गया है। हालांकि, दोनों देशों के बीच तीन दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं (Emergency Service) बाधित नहीं होगी। मंगलवार रात 12 बजे से सीमा होने के बाद 13 मई को खोली जाएगी। नेपाल में 13 मई को स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। असामाजिक तत्व, शराब (wine) व अन्य नशीला पदार्थेा की सप्लाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ताकि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके अलावा नदी और बीहड़ वालों रास्तों पर ही भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यहां तक की सीसीटीवी कैमरों के अलाा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
चुनाव(Election) को देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच इस सप्ताह एक मीटिंग हुई थी। सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान चुनाव के दौरान सीमा सील करने का फैसला लिया गया था। भारतीय क्षेत्र में पुलिस (Police) के सीनियर अफसरों ने बॉर्डर एरिया में पुलिस बल को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यूपी के देवीपाटन मंडल के बलरामपुर, श्रीवस्ती और बहराइच से नेपाल की सीमा जुड़ती है। करीब 295 किलोमीटर तक नेपाल बॉर्डर से इन राज्यों की सीमाएं सटी हुई है। देवीपाटन मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी है कि चुनाव की वजह से तीनों जिलों की सीमा को 72 घंटे के लिए बंद किया गया है।


