Tuesday, December 9, 2025

निर्वाचन कार्य में लापरवाही , निलंबित

कोरबा। निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतना पंचायत सचिव को भारी पड़ गया। उसे निलंबित किया गया है। पंचायत रिटर्निंग/सहायक आफिसर खंड करतला के प्रतिवेदन पर यह कार्यवाही जिला सीईओ ने की है। अमलडीहा पंचायत के सचिव धरम सिंह कंवर को पंचायत उप निर्वाचन में सौंपे गए कार्य नहीं करने, आदेश का पालन नहीं करने तथा बिना पूर्व अनुमति अवकाश पर रहने का दोषी पाया गया है। उसको निलंबित कर जनपद करतला में अटैच किया गया है। धरम के स्थान पर गीतेंद्र जायसवाल को दायित्व सौंपा गया है।

.

Recent Stories