Monday, December 8, 2025

नही चली सिटी बसें, प्रतिक्षालयों की हुई दुर्गति

कोरबा। सिटी बसों का परिचालन बंद होने के साथ कोरबा में यात्री प्रतीक्षालय की दुर्गति हो गई है। अब इनका दुरुपयोग जारी है। इसी के साथ कबाडिय़ों और चोरों की नजर भी प्रतीक्षालय के सामान पर लगी हुई है।
कोविड-19 खतरों के साथ क्षेत्र में सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया। नगर निगम ने इसी उद्देश्य से यात्री प्रतीक्षालय कई स्थानों पर बनाए थे और इस पर काफी धनराशि खर्च की गई थी। वर्तमान में यहां पर कई प्रकार की समस्याएं बनी है और प्रतीक्षालय से कोई लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। लोग बताते हैं कि शाम होने के साथ यहां पर नशेड़ी और अराजक तत्व आराम फरमाने के लिए पहुंच जाते हैं। सफाई की कमी होने से भी यात्री वाहन का इंतजार करने वाले लोग यहां पर नहीं ठहरते। नगर निगम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की कमियों को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि करोड़ों की लागत से खरीदी गई सिटी बसों को जमनीपाली टर्मिनल में खड़ा करने के बजाय सड़कों पर उतारा जाए ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके और यात्री प्रतीक्षालय की उपयोगिता साबित हो सके।
लोगों को हो रही परेशानी
सिटी बसों का परिचालन नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। आटो व अन्य सवारी वाहनों में भी भारी भरकम किराया देकर लोगों को यात्रा करनी पड़ रही है। खासकर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को रोजाना रकम खर्च कर अध्यापन के लिए आना पड़ रहा है।

.

Recent Stories