Sunday, December 14, 2025

नशे में गाली दी तो फावड़े से मार डाला:सबके सामने दिया गाली तो मारा था थप्पड़, आरोपी बोला- अपमान का बदला लेने की हत्या

बिलासपुर में शराब के नशे में दो ग्रामीणों के बीच विवाद के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ग्रामीण युवक एक साथ शराब पीने गए थे। गांव लौटने पर युवक ने सबके सामने दूसरे युवक को गाली दी, तब उसने थप्पड़ मारा। लेकिन, इतने में उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह अपने घर से फावड़ा (रपली) लेकर आया और अपमान का बदला लेने के लिए युवक को मार डाला। रविवार दोपहर जंगल में युवक की लाश मिलने पर हत्या का पता चला। ग्रामीणों ने युवक के साथ विवाद होते देखा था, तब उस पर ही हत्या करने का शक था। इधर, सर्च डॉग भी जंगल से दो किलोमीटर दूर गांव पहुंचकर युवक के घर में ही घुसा था। यह पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

पचपेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण रविवार दोपहर मवेशियों को चराने के लिए चिल्हाटी और गोड़ाडीह के जंगल तरफ गए थे। पास ही सुकुलकारी का गौठान है और उसके पीछे जंगल है। ग्रामीण अपने मवेशियों को चराते हुए गौठान के पीछे जंगल तरफ पहुंच गए। तभी उन्होंने युवक के शव को देखा। शव के आसापास खून के भी निशान थे। इससे घबराए चरवाहों ने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी।

 

युवक की लाश मिलने की खबर मिलते ही कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहां गोड़ाडीह, चिल्हाटी और सुकुलकारी के ग्रामीण पहुंचे थे, जिन्होंने युवक की पहचान चिल्हाटी निवासी सनी केवट (36) के रूप में की। इसके बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई।

.

Recent Stories