हर चीज पर महंगी हो रही है। ऐसे में एक अच्छी खबर है। खाद्य तेल की कीमत कम हुई है। ऐसा काफी समय बाद हुआ है। थोक बाजार में ब्रांडेड रिफाइंड पर प्रति टिन 240 रुपये कम हुए हैं। फुटकर में पांच रुपये प्रति पाउच कम हुए हैं। मगर बाजार में हुई इस गिरावट का लाभ अभी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। वहीं, देशी घी के रेट हैरान कर रहे हैं। नवरात्रि से पहले बुधवार को देशी घी पर 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो की तेजी दर्ज की गई। इससे बाजार में मिठाई की लागत बढ़ जाएगी। इसका कारण उत्पादन कम होने से दूध के रेट बढ़ना बताया जा रहा है। तेल व घी की कीमतों पर प्रस्तुत है


