बिलासपुर में मंगलवार को नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पंखे से उसकी लाश लटकते मिली। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
मृतिका की पहचान पचपेड़ी के लोहर्सी गांव की रहने वाली यामिनी कोसले (22) के रूप में हुई है। वह संदीपनी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वह पेंड्री के एक निजी हॉस्टल में बाकी छात्राओं के साथ रहती थी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह वह अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज गई थी। क्लास अटेंड करने के बाद दोपहर में वह सहेलियों से पहले हॉस्टल लौट आई। शाम को कमरे में पंखे से लटकता हुआ शव मिला। जांच में सामने आया है कि छात्रा को लगातार अनजान नंबरों से कॉल आ रहे थे।


