Monday, August 11, 2025

नक्सलियों ने लगाये बैनर, दो पत्रकारों एक व्यापारी समेत ग्रामीणों को भी दी चेतावनी

chhattisgarhgaurav.in/ कांकेर: जिले में नक्सलियों ने अन्तागढ़ -नारायणपुर मार्ग पर भारी मात्रा में बैनर लगा कर हडकंप मचा दिया। बैनर पोस्टर में खुले तौर पर दो पत्रकारों को जनअदालत में सजा देने का एलान कर नक्सलियों ने खौफ पैदा करने की कोशिश की। कोंडागांव के एक व्यापारी पर भी ग्रामीणों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया। वहीँ आम ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए धमकाया की वो रावघाट रेल लाइन का विरोध करें। नक्सलियों ने एक बैंक पर भी ग्रामीणों के राशि पर घोटाले करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस महकमे से इस बारे में अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

read more भाजपा महिला नेता पर हमले का प्रयास:दरवाजे पर मारे ईंट-पत्थर, दी गालियां; CCTV फुटेज सौंपा, पर शिकायत के 2 दिन बाद भी FIR नहीं

.

Recent Stories