बलौदाबाजार : जिले के कोड़वा गांव से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है।
मिली जानकाररी के अनुसार, यह घटना पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा गांव की है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और इसके बाद एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद पेड़ के गिरने से नीचे खड़ी कार दो टुकड़ों में बट गई।
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक शख्स ने इलाज के दौरान डीएम तोड़ दिया। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।


