दीपका तहसीलदार श्रीवास्तव ने मारा जोरदार थप्पड़,हंगामा हुआ तो सरेआम माफी मांगी
कोरबा जिले मे जैसे-जैसे करोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सख्ती भी बढ़ाई जा रही है। सख्ती से नियम पालन करवाने के चक्कर मे वाद-विवाद भी बढ़ने लगा है,वही दुर्व्यवहार बढ़ता जा रहा है।
ऐसे ही घटनाक्रम में दीपका में माहौल गर्म रहा। यहां नायब तहसीलदार व्ही के श्रीवास्तव ने मास्क लगाने के विवाद में एक दुकानदार के यहां गए युवक को थप्पड़ मार दिया। मोहल्ले एवं आसपास के दुकानदारों में यह पता चलते ही हंगामा कर इस रवैये को अनुचित बताया। हालात ऐसे बने कि पुलिस को बुलाना पड़ गया। लोगों की एक ही मांग थी कि तहसीलदार माफी मांगें। बात बढ़ती देख कर आखिरकार तहसीलदार वहां पहुंचे और व्यापारी युवक से हाथ जोड़कर सरेआम माफी मांगी।आखिर ऐसे हालात पैदा ही क्यों होने देते हैं कि माफी मांगने तक की नौबत आ जाए, आवेश में आकर किसी भी अधिकारी को इस तरह से हरकत नहीं करनी चाहिए जो कुछ दीपिका में देखने को मिला वह पुनः कोरबा जिले में नहीं होना चाहिए ,


