Sunday, August 24, 2025

दीपका क्षेत्र में डीजल चोरी का पर्दाफाश, सीआईएसएफ की बड़ी कार्रवाई

कोरबा। दीपका क्षेत्र में डीजल चोरी की बड़ी घटना का सीआईएसएफ ने खुलासा किया है। बीती मध्यरात्रि एलके-1 एरिया में गश्त के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने एक कैंपर वाहन (क्रमांक CG 12 BK 4836) को डीजल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौके से वाहन चालक सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए वाहन और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए दीपका पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी अकेले इस घटना को अंजाम दे रहा था या किसी संगठित गिरोह से उसका संबंध है।

.

Recent Stories