Thursday, August 7, 2025

दिल्ली से अभियुक्त को गुजरात ले जा रही पुलिस की गाड़ी जयपुर में टकराई, 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 लोगों की मौत

दिल्ली (Delhi) से गुजरात एक अभियुक्त लेकर जा रहे गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के वाहन (Vehicle) की जयपुर के भाबरू क्षेत्र में टक्कर हो गई। इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों (Five people including four policemen died) की मौत हो गई। इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने दुख व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस वाहन में चार पुलिसकर्मियों के साथ उस कैदी की भी मौत हो गई जिसे दिल्ली से गुजरात लेकर जाया जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद इन्हें गुजरात सरकार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा कर्मियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

 

i

.

Recent Stories