Sunday, July 27, 2025

दिल्ली में नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ED का छापा, सोनिया-राहुल से पूछताछ के बाद कार्रवाई

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड के ऑफिस समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। भास्कर रिपोर्टर वैभव पलनीटकर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह छापेमारी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई है।

3 दिन में सोनिया से 12 घंटे सवाल, 5 दिन का ब्रेक भी मिला था
पहली बार सोनिया 21 जुलाई को ED दफ्तर पहुंची थीं, यहां उनसे 3 घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद 5 दिन का ब्रेक मिला। इसके बाद ईडी ने उन्हें 26 जुलाई को बुलाया और 6 घंटे तक सवाल किए। फिर बीते हफ्ते बुधवार को ईडी ने सोनिया को पूछताछ के लिए बुलाया था, यहां एजेंसी ने उनसे 3 घंटे पूछताछ की। कुल 12 घंटे हुई पूछताछ के दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए।

.

Recent Stories