Tuesday, December 9, 2025

ड्रग्स केस में फंस चुके आर्यन की पार्टी:क्लब में ड्रिंक करते दिखे शाहरुख के बेटे, पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद हाल ही में एक क्लब में पार्टी करते देखा गया। इस पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे उनके एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को शेयर किया। आर्यन अपनी ऑल टाइम फेवरेट ब्लैक टी-शर्ट के साथ मास्क पहने हैं और दोस्तों के बीच ड्रिंक भी इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

NCB से मिल चुकी क्लीन चिट

आर्यन को पिछले दिनों ही NCB ने क्लीन चिट दी थी। दरअसल, NCB ने स्पेशल NDPS कोर्ट में 6 हजार पेज की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें उन्होंने आर्यन के खिलाफ कोई सबूत ना मिलने का जिक्र किया था।

कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के निर्देश
क्रूज केस में गिरफ्तार होने के बाद NCB ने आर्यन का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था। जब उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिली तो इसके बाद उन्होंने अपने पासपोर्ट वापसी के लिए याचिका दायर की थी। इसके बाद 13 जुलाई को मामले की सुनवाई करते हुए स्पेशल कोर्ट ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पासपोर्ट लौटाने का निर्देश दिया था।

.

Recent Stories